Harsha Engineers : IPO खुलने के पहले ही ग्रे मार्केट में क्रेज, 70% प्रीमियम पर शेयर

Harsha Engineers के आईपीओ में 455 करोड़ रुपये के नए इश्यू जारी होंगे, जबकि शेयर होल्डर्स व प्रमोटर्स द्वारा 300 करोड़ रुपये का ओएफएस लाया जा रहा है।
Harsha Engineers : हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड का आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) कल यानी 14 सितंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशक 16 सितंबर 2022 तक पैसा लगा सकेंगे। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 314 रुपये से 330 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में कम से कम 45 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। एक्सपर्ट ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।
आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह
Swastika Investmart Ltd. के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, आयुष अग्रवाल का कहना है कि भारतीय बेयरिंग केज बाजार में कंपनी का प्रेजेंस मजबूत है। वाइड प्रोडक्ट ऑफरिंग, कस्टमाइज सॉल्यूशंस प्रदान करने और गुणवत्ता पर ध्यान देने और समय पर डिलीवरी के चलते कंपनी का कस्टमर रिलेशनशिप मजबूत हुआ है।
अभी ये चल रहा है IPO का GMP
कंपनी के आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखा जा रहा है। इसका आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 220 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है। 9 सितंबर को इसका जीएमपी 150 रुपये था और 10 सितंबर को इसका जीएमपी 200 रुपये पर आ गया था। लगातार चढ़ते जीएमपी से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग भी अच्छे प्रीमियम के साथ हो सकती है। अपर प्राइस बैंड 330 रुपये के लिहारज से ग्रे मार्केट में शेयर 70 फीसदी प्रीमियम पर है।
इश्यू के बारे में डिटेल
इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी क्यूआईपी के लिए आरक्षित रखा गया है। इसके अलावा इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ में 455 करोड़ रुपये के नए इश्यू जारी होंगे, जबकि शेयर होल्डर्स व प्रमोटर्स द्वारा 300 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल लाया जा रहा है।
क्या करती है कंपनी
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड एविएशन और एयरोस्पेस, रेलवे, ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, एग्रीकल्चर और अन्य इंडस्ट्री के लिए कई तरह के इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है। ये कंस्ट्रक्शन माइनिंग के सेक्टर में भी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है।