Paytm के शेयरों से हो सकती है 35% तक की कमाई, ब्रोकरेज फर्म सिटी ने दिया ये टार्गेट

Paytm: ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है।
Paytm : ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने डिजिटल पेमेंट ऐप की पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स के शेयरों के लिए Buy रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के लिए 998 रुपये का टार्गेट दिया है। सोमवार को स्टॉक क्लोज होने के समय इस शेयर का दाम 737.70 रुपये पर रहा था। इस तरह देखा जाए तो सिटी ने इस शेयर में आने वाले समय में 12 सितंबर 2022 के क्लोजिंग लेवल से 35 फीसदी के उछाल का अनुमान जाहिर किया है।
सिटी ने पेटीएम के मैनेजमेंट से की है बात
Citi के Global Tech में पिछले हफ्ते पेटीएम के मैनेजमेंट को होस्ट करने वाले ब्रोकरेज ने कहा है कि बातचीत के दौरान प्रमुख तौर पर तीन बातें सामने आई। इनमें आरबीआई के अगस्त के डिस्कसन पेपर के अनुसार संभावित तौर पर PPI Merchant Discount Rates (वॉलेट एवं प्रीपेड कार्ड्स) की सीमा तय करने पर भी बात हुई. मैनेजमेंट ने हर महीने ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स की तादाद में इजाफे, डिवाइस रोलआउट एवं ग्रोथ से जुड़े अन्य पहलुओं का जिक्र किया।
मैनेजमेंट कॉस्ट कंट्रोल (मार्केटिंग) से जुड़े उपायों, ऑपरेशन्स को और बेहतर बनाने और मार्जिन को लेकर प्रोडक्ट मिक्स की अगुवाई में सुधार पर विचार कर रहा है।
65% तक लुढ़के पेटीएम के शेयर
पेटीएम के शेयर 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस से 65 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुके हैं. वहीं, 1955 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से भी ये 62 फीसदी नीचे हैं। हालांकि, अब इस ब्रोकरेज के नए टार्गेट से उन निवेशकों में उत्साह होगा जो लंबे समय से इन शेयरों को होल्ड करके रखे हुए हैं और इससे फायदा कमाने के बारे में सोच रहे हैं।