Tata Group Stock: 10 साल में 1000% रिटर्न, 1 लाख निवेश करने वालों को मिला 11 लाख, क्‍या आपके पास है


Tata Group Stock: Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है। बीते 10 साल की बात करें तो शेयर में करीब 11 गुना तेजी आई है।

Tata Group Stock :  टाटा ग्रुप के हैवीवेट स्‍टॉक Titan Company में आज तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार के कारोबार में यह शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2723 रुपये पर पहुंच गया। शेयर के लिए 2768 रुपये का भाव 1 साल का हाई है। शेयर में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है और 1 महीने में यह करीब 9 फीसदी मजबूत हुआ है। Titan का शेयर वैसे भी लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है। शेयर को लेकर आगे भी आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है और ब्रोकरेज हाउस इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि बाजार के दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुझुनवाला का यह सबसे पसंदीदा शेयर था।

10 साल में 11 गुना रिटर्न

Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है। बीते 10 साल की बात करें तो शेयर में करीब 11 गुना तेजी आई है। शेयर ने करीब 1000 फीसदी रिटर्न दिया है। 10 साल पहले 14 सितंबर 2012 को शेयर का भाव 240 रुपये था, जो अब 2720 के करीब पहुंच गया है। इस लिहाज से अगर तब किसी ने 1 लाख रुपये शेयर में लगाए होंगे तो वह 11 लाख रुपये बन गया।

शेयर बना सकता है नया हाई

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Titan Company पर Overweight की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2800 रुपये का दिया है। वहीं ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट ने भी निवेश की सलाह देते हुए 2770 रुपये का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपने हालिया रिपोर्ट में शेयर के लिए 2900 रुपये का टारगेट दिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *