SBI ने रचा इतिहास, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी


ऋण देने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी भारतीय स्टेट बैंक (SBI), मार्केट कैप में भी हासिल की उपलब्धि

SBI STOCK : भारतीय स्टेट बैंक (Stat Bank of India) के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आने के बाद इस बैंक ने दो-दो इतिहास रचे। SBI पहली बार तीसरी सबसे ज्यादा ऋण देने वाली कंपनी बनी है। साथ ही साथ इसका मार्केट कैप 5 ट्रिलियन से अधिक हो गया है। बुधवार को SBI के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, हालांकि बाजार के शुरुआती दौर में गिरावट रही, जो कुछ देर बाद संभलने के मुड़ में दिखा।

हाई पर पहुंचा SBI का स्टॉक

बुधवार को कारोबार की शुरुआत में भारी गिरावट दिखी, लेकिन बैंकिंग सेक्टर में हरियाली रही है। इस एसबीई के स्टॉक ने अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू लिया। इस बैंक के स्टॉक में दोपहर 12:40 बजे 2.78% की उछाल देखने को मिली और 574 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 573.95 रुपये है। स्टॉक शुरुआत 449 रुपये पर हुई थी।

मार्केट कैप में भी आई उछाल

शेयरों में हरियाली के बाद एसबीआई (SBI) के मार्केट कैप में भी उछाल देखने को मिली। ताजा आंकड़े के मुताबिक, एसबीआई का मार्केटकैप अब 5.12 लाख करोड़ रुपये (5 ट्रिलियन) पहुंच गया है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों में 5.91 फीसदी की उछाल आ चुकी है।

हाल ही में दिया था डिविडेंड

भारतीय स्टेट बैंक (sbi) ने मई में 7.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। इसके मार्च तिमाही का रिजल्ट बहुत शानदार आया था। इसमें बैंक को 9.55 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, हालांकि जून तिमाही में यह मुनाफा थोड़ा कम हो गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *