Hindustan unilever : एचयूएल के शेयर 6 महीने में दे चुके हैं 35% तक मुनाफा, अब भी है खरीदारी का मौका?

Hindustan unilever : त्योहारी सीजन के देखते हुए बढ़ रही है डिमांड, कई ब्रोकरेज हाउस दे रहे हैं बड़े टारगेट
Hindustan unilever : एचयूएल के शेयर पिछले 6 महीने में 35% तक मुनाफा दे चुके हैं। 22 मार्च 2022 को इस कंपनी ने करीब 2 हजार रुपये का लो बनाया था। अब यह शेयर 2693 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। शेयर में तेजी के पीछे के कई बड़े कारण है। बाजार के जानकारों का कहना है कि त्योहारी सीजन में (Hindustan unilever )कंपनी के प्रॉडक्ट की डिमांड काफी बढ़ रही है, जिसकी वजह से इसका असर शेयर प्राइस पर दिख रहा है। वहीं, कुछ ब्रोकरेज हाउस इस कंपनी को लेकर लगातार अपनी रिपोर्ट जारी कर रहे हैं। कई ने तो इसके टारगेट प्राइस को मौजूदा लेवल से काफी ऊपर बताया है।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने गुरुवार को इस कंपनी पर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कंपनी (Hul share) के प्रॉडक्ट की डिमांड ग्रामीण क्षेत्रों में कम हो रही है, लेकिन शहरी में अच्छी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 2975 रुपये का तय किया है। इससे पहले Macquarie ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ 3000 रुपये का लक्ष्य तय किया था।