KPIT Tech में जबदस्त उछाल, Infosys और TCS में गिरावट, ये हैं वजह

अमेरिकी बाजार में गिरावट के बाद भी उछला KPIT Tech का शेयर
KPIT Tech, Infosys और TCS Share: लंबे समय से केपीआईटी टेक्नॉलजी, इंफोसिस और टीसीएस समेत आईटी सेक्टर की कई कंपनियों के शेयर दबाव में दिख रहे हैं। सोमवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी और भविष्य में सख्त ऐक्शन के संकेत से गुरुवार को भी आईटी सेक्टर समेत भारत और दुनिया के बाजार थोड़ा दबाव में दिखे। हालांकि इस बीच KPIT Tech में बाजार के बीच बढ़त देखने को मिली। 1:15 बजे के करीब इसके शेयरों में 6 प्रतिशत से ज्यादा उछाल नजर आई। बुधवार को भी इसके शेयरों में इसी तरह की उछाल दिखी थी।
KPIT Tech में तेजी के कारण
केपीआईटी टेक में कुछ दिनों से ही तेजी नजर आ रही है। पांच दिनों में इसमें छह फीसदी से ज्यादा तेजी है। हालांकि 19 सितंबर को इसका शेयर 563 रुपये तक आ गया है, लेकिन गुरुवार को 639 से आगे निकल गया। इस शेयर में एक महीने में 12 प्रतिशत से ज्यादा उछाल नजर आ रही है। इस कंपनी ने Technica Engineering का अधिग्रहण कर रही है। यह डील करीब 640 करोड़ रुपये की है। इस वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी नजर आ रही है।
ब्रोकरेज हाउस ने दिया चौंकाने वाला टारगेट
दिग्गज ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने इस डील के बाद KPIT Technologies पर एक डिटेल रिपोर्ट जारी की है। उनका कहना है कि इस डील के बाद कंपनी का कारोबार बेहतर हो सकता है। उन्होंने इस कंपनी का टारगेट 900 रुपये तय किया है।