US Federal Reserve: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.75% बढ़ाई, पूरी दुनिया पर असर पड़ने की आशंका

US Federal Reserve : अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। लगातार तीसरी बार वृद्धि के बाद बैंक का बेंचमार्क फंड दर बढ़कर 3% से 3.25% तक हो गया है।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बेतहाशा महंगाई पर नियंत्रण के लिए ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। लगातार तीसरी बार वृद्धि के बाद बैंक का बेंचमार्क फंड दर बढ़कर 3% से 3.25% तक हो गया है। 2023 तक ब्याज दरों के 4.6 फीसदी तक जाने का अनुमान है। इसका असर भारत सहित पूरी दुनिया पर पड़ने की आशंका है। इस फैसले से अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस में 220 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई, यह 30,500 अंक के नीचे आ गया।
भारतीय बाजार में भी रही गिरावट
stock market: शेयर बाजार की शुरुआत (Stock Market Open) आज भी कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 382 अंकों के नुकसान के साथ 59073 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के साथ हुई। घरेलू शेयर बाजार पर शुरुआती कारोबार में ‘अमेरिकी तूफान’ का बहुत अधिक असर नहीं देखने को मिल रहा है।
बता दें अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। फेडरल रिजर्व के फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार प्रमुख संवेदी सूचकांक डाउ जोंस में 552 अंकों का गोता लगाकर 30183 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.71% या 66 अंक टूटकर 3789.93 और नैस्डैक कंपोजिट 1.79% या 204 अंक लुढ़क कर 11220 के स्तर पर बंद हुआ।