ASM LIST NEWS UPDATE : अदानी विल्मार, Yasho Industries समेत कई शेयर निकले बाहर

ASM LIST NEWS UPDATE : एनएसई और बीएसई की तरफ से जारी किया गया सर्कुलर
ASM LIST NEWS UPDATE : काफी लंबे वक्त के बाद फाइनली अदानी विल्मार (Adani Wilmar) का शेयर एएसएम की लॉन्ग टर्म की लिस्ट से बाहर निकल गया है। एनएसई की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार, अदानी विल्मार (Adani Wilmar) समेत टोटल 20 शेयरों को लॉन्ग टर्म की एएसएम लिस्ट से बाहर निकाला गया है। इनमें Sambhaav Media, Future Consumer का भी नाम शामिल है। यह सर्कुलर 26 सितंबर यानी सोमवार के दिन से लागू होगा।
BSE ने भी जारी किया सर्कुलर
वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की तरफ से भी एएसएम का सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें करीब 65 शेयरों को बाहर निकाला गया है। प्रमुख कंपनियों में Yasho Industries (याशो इंडस्ट्री) का नाम शामिल है, क्योंकि यह कंपनी केवल BSE पर लिस्टिड है, इसलिए इसकी जानकारी केवल BSE के सर्कुलर में दी गई है। यह सर्कुलर भी 26 सितंबर से लागू होगा।
क्या होता है ASM ?
दरअसल, सेबी के नियमों के तहत एनएसई और बीएसई ने एक सर्विलांस के लिए लिस्ट का गठन किया है। जब भी किसी शेयर में ज्यादा उतार चढ़ाव रहता है तो उसे एएसएम लिस्ट में डाल दिया जाता है। ASM LIST में किसी भी कंपनी को डालना निगेटिव रहता है, क्योंकि उसके प्राइस की सर्किट लिमिट को घटा दिया जाता है। साथ ही इंट्रा डे ट्रेडिंग पर मार्जिन खत्म कर दिया जाता है, जिसकी वजह से उस शेयर में ट्रेड होने वाला वॉल्यम कम हो जाता है और शेयर में ज्यादातर गिरावट हो जाती है।