डिविडेंड देगा Indraprastha Gas, एक दिन में 7% उछला शेयर

Indraprastha Gas के एनुअल जनरल मीटिंग में मांगी गई मंजूरी, जाने एक्स डेट
Indraprastha Gas ltd Share: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेट के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर हैं। पहली यह है कि मंगलवार को इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल रही है। एक दिन में यह 7.02 फीसदी तक बढ़ा, वहीं पिछले पांच कारोबारी दिन में इसमें 1.83 प्रतिशत गिरावट है। हालांकि छह महीने में इसमें 15.80 प्रतिशत की उछाल है। दूसरी खबर यह कि कंपनी अपने शेयर धारकों को अच्छाखास डिविडेंड देने के प्लान में है। इस मंजूरी एनुअल जनरल मीटिंग ( Indraprastha Gas ltd AGM) में मांगी गई।
… तो कितना मिलेगा डिविडेंड
एनुअल जनरल मीटिंग में वित्त वर्ष 2022 के लिए 275 प्रतिशत का अंतिम डिविडेंड जारी करे की मंजूरी मांगी है। इंद्रप्रस्थ गैस के शियर 15 सिंतबर से ही एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड हो रहे हैं। यानी अगर आपने इस कंपनी का शेयर 15 सितंबर के बाद खरीदा है तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा।
इससे पहले आईजीएल ने स्टॉक मार्केट को सूचना दी थी कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 275 फीसदी या 5.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिंम डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
ब्रोकरेज फर्म ने दी अच्छी रेटिंग
द मिंट की खबर के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म Emkay Global इंद्रप्रस्थ गैस के स्टॉक पर बाय की रेटिंग दी है। उसने इसका शेयर प्राइज टारगेट 465 रुपये प्रति शेयर बताया है। वहीं शेयरखान पिछले महीने अगस्त में 27 तारीख को आईजीएल के स्टॉक में खरीदारी की रेटिंग दी थी और इसका टारगेट प्राइज 480 रुपये बताया था। ये दोनों टारगेट प्राइज वर्तमान (423 रुपये प्रति शेयर, मंगलवार) से ज्यादा हैं।