उम्मीद से बेहतर आया TCS का रिजल्ट, रॉकेट बनेगा शेयर?

TCS ने जारी किया 2022-23 वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का रिजल्ट
TCS Q2 Results : सोमवार को जारी दूसरी तिमाही के परिणाम में देश की दिग्गज आईटी कंपनी TCS ( Tata Consultancy Services) ने शानदार मुनाफा दिखाया। 2022-23 वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को विशेषज्ञों की उम्मीद से ज्यादा मुनाफा हुआ है, जो पिछली वर्ष में इसी तिमाही के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा रहा है। इस शानदार रिजल्द से न केवल कंपनी के शेयर पर असर दिखेगा, बल्कि आईटी की अन्य दिग्गज कंपनी से भी निवेश अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है।
कितना रहा TCS का मुनाफा ?
2022-23 की दूसरी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 10,431 करोड़ रुपये रहा है जबकि 2021-22 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9624 करोड़ रुपये रहा था। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रहे मुनाफे 9478 करोड़ रुपये से 10 फीसदी ज्यादा है।
डिविडेंड भी देगी कंपनी
शानदार रिजल्ट आने के बाद TCS (टीसीएस) ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है। वह 8 रुपये प्रति शेयर दूसरा अंतरिम डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी के 1000 शेयर हैं तो 8 हजार रुपये डिविडेंड मिलेंगे।
मंगलवार को हुई कंपनी की बोर्ड की बैठक में डिविडेंड पर मुहर लगाई गई, जिसके बाद नतीजे जारी किए गए। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 18% बढ़कर 55,309 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही 46,867 करोड़ रुपये रहा था।वहीं इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेवेन्यू 52,758 करोड़ रुपये रहा था।
नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या ज्यादा
टीसीएस ने बताया कि 616171 कर्मचारी हैं। इनमें दूसरी तिमाही के दौरान 9840 नई नियुक्ति शामिल हैं। हालांकि इस अवधि में नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या ज्यादा रही। सितंबर तिमाही में एट्रीशन रेट 21.5 फीसदी रहा, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 17.4 फीसदी और इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 19.7 फीसदी था। टीसीएस ने उम्मीद जाहिर किया है कि यहां से एट्रीशन रेट में कमी आ सकती है।