शानदार रिजल्ट और डिविडेंड के ऐलान के बाद भी क्यों गिरा TCS का शेयर ?

tcs

सितंबर तिमाही के रिज्ल्ट में कंपनी ने दिखाया 10,431 करोड़ का मुनाफा

TCS Share:  सितंबर तिमाही में दिग्गज आईटी कंपनी TCS ( Tata Consultancy Services) को जबरदस्त मुनाफे के बावजूद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट रही है। सोमवार को ही कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया था जिसमें पिछली वर्ष में इसी तिमाही के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा प्रॉफिट रहा है। 2022-23 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 10,431 करोड़ रुपये रहा है, जबकि 2021-22 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9624 करोड़ रुपये रहा था। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रहे मुनाफे 9478 करोड़ रुपये से 10 फीसदी ज्यादा है।

इसलिए आई शेयरों में गिरावट

कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की निकासी के चलते मंगलवार को भारतीय बाजार में भारी गिरवाट देखी गई। सेंसेक्स में 800 पाइंट के करीब गिरावट रही, वहीं निफ्टी में 250 पाइंट के आसपास गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट का असर टीसीएस, एमफैसिस, इनफोसिस जैसे शेयरों पर भी देखने को मिली। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो और हांगकांग के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई में तेजी थी। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

मंगलवार को टीसीएस के शेयरों की ओपनिंग 3,100 रुपये प्रति शेयर पर हुई, लेकिन मार्केट क्लोजिंग के वक्त 3,074 के करीब आ गया था। यानी इसमें 44.05 (1.41%) रुपये की गिरावट रही है। हालांकि 11 बजे के बाद कंपनी शेयर ने 3,053 का लो बनाया था। सुबह 9:25 बजे के आसपास इसने 3,145 रुपये का आंकड़ा छू लिया था।

डिविडेंड देगी टीसीएस

शानदार रिजल्ट आने के बाद TCS (टीसीएस) ने सोमवार को अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है। वह 8 रुपये प्रति शेयर दूसरा अंतरिम डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी के 1000 शेयर हैं तो 8 हजार रुपये डिविडेंड मिलेंगे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *