Five Star Business Finance के शेयर करा सकते हैं नुकसान, जानें लिस्टिंग डे पर क्‍या करें?


  • Five Star Business Finance के आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम का ठंडा है माहौल

Five Star Business Finance IPO: गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) की शेयर बाजार में 21 नवंबर को एंट्री होने वाली है। 450 से 474 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में कोई हलचल नहीं है। यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड था, जिससे निवेशकों की ओर से भी सुस्‍त रिस्‍पांस मिला है। एक्‍सपर्ट का कहना है कि शेयरों की लिस्टिंग या तो म्‍यूट होगी या निगेटिव। फिलहाल शेयर से दूर रहने की ही सलाह है। लिस्टिंग गेंस मिले तो बेचकर निकल जाएं।

शेयर के साथ क्‍या है रिस्‍क फैक्‍टर?

Tradingo के फाउंडर पार्थ न्‍याती का कहना है कि यह छोटे कारोबारियों को सुरक्षित बिजनेस लोन देने वाली कंपनी है। दक्षिण भारत में कंपनी की मजबूत उपस्थिति के साथ कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है। पियर्स से तुलना करें तो कंपनी में सबसे तेज टर्म लोन ग्रोथ देखने को मिल रहा है। वहीं बढ़ते रेवेन्‍यू और प्रॉफिट के साथ फाइनेंशियल का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। हालांकि, उच्च प्रतिस्पर्धा और बढ़ती ब्याज दरें इसके लिए रिस्‍क भी हैं. इसके कुछ पियर्स कंपनियों के शेयर बेहतर वैल्‍युएशन पर उपलब्‍ध हैं। निवेशकों से आईपीओ को सुस्‍त रिस्‍पांस मिला था। इश्‍यू का नेचर OFS होने के कारण निगेटिव से म्यूट लिस्टिंग होने की उम्मीद है। ग्रे मार्केट में भी ज्यादा हलचल नहीं है. इसलिए इससे दूर रहने में ही भलाई है।

सब्‍सक्रिप्‍शन में निवेशकों ने बनाई थी दूरी

इस आईपीओ से निवेशकों ने दूरी बनाई थी। आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और इसे 0.11 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला। 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए था और यह 0.61 गुना सब्‍सक्राइब हुआ। जबकि 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था और यह 1.77 गुना भरा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *