NYKAA: ब्लॉक डील के बाद नायका में फिर बुरी खबर


Nykaa के कंपनी के चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर ने दिया इस्तीफा

NYKAA: पिछले कई दिनों से लगातर बिकवाली झेल रहा ब्यूटी ई-रिटेलर नायका के मालिक एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड से जुड़ी एक और बुरी खबर आई है, जो निवेशकों को चौंका सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनीके चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अरविंद अग्रवाल (Arvind Agrawal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

गौरतलब है कि Nykaa (नायका) के शेयरों में पिछले कई दिनों से भयंकर बिकवाली चल रही है। मंगलवार को लाइटहाउस इंडिया (Lighthouse India) ने इसमें 320 करोड़ रुपये के 1.8 करोड़ शेयर बेचा है। यह नायका के कुल स्टेक का 0.65 फीसदी है। इसकी प्राइज बैंड 180-183.5 रुपये प्रतिशेयर थी। शुक्रवार को TPG ग्रोथ ने Nykaa के शेयर 1,000 करोड़ से अधिक में बेचे। ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी के 5.42 करोड़ शेयरों को 184.55 की कीमत पर बेचा गया था।

शेयर क्यों बेच रहे NYKAA के निवेशक

11 नवंबर को कंपनी का प्री-आईपीओ निवेशक लॉक-इन समय-सीमा थी वह समाप्त हो गई। इसके बाद निवेशक स्टॉक से लगातार बाहर निकल रहे हैं। लॉक-अप समाप्त होने के बाद स्टॉक अक्सर गिर जाते हैं, क्योंकि निवेशकों द्वारा की जाने वाली बिक्री शेयरों पर नीचे की ओर दबाव डालती है।

बेहतर आया था सितंबर तीमाही का रिजल्ट

ऐसा नहीं है कि नायका बिजनेस खराब है। इसकी बानगी है इसका सितंबर तिमाही का रिजल्ट, जिसमें कंपनी जबरदस्त मुनाफा दिखाया था। साथ ही कंपनी बोनस शेयर भी दिया था। इसके बाद इसके शेयरों में थोड़ी हरियाली आई थी, लेकिन बाद में मुनाफावसूली होने लगी।

एक दिन में चार फीसदी से ज्यादा गिरा शेयर

मंगलवार को भी नायका (NYKAA) के शेयरों गिरावट हुई। इसकी ओपनिंग 186.10 रुपये प्रति शेयर पर हुई और 18.50 रुपये प्रतिशेयर पर पहुंचा था, लेकिन इसकी क्लोजिंग 174.95 रुपये प्रति शेयर पर हुई। यानी एक दिन में इसमें 4.66 फीसदी तक गिरावट हुई। वहीं पिछले पांच दिन में 6.24 प्रतिशत की बिकवाली हो चुकी है। एक महीने 8.23% की गिरावट है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *