Paytm Crashed: क्या निवेशक भी मानते हैं जियो फाइनेंस सर्विस से पेटीएम को खतरा?

मैक्वायरी के अंदेशा जताने के बाद Paytm Crashed हुआ, ऐतिहासिक गिरावट
Paytm Crashed: मंगलवार को पेटीएम के शेयरों में ऐतिहासिक गिरावट (Paytm Crashed) के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या इस कंपनी के निवेशक ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी (Macquarie Group) के उस अंदेशा के पक्ष में आ गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई फाइनेंशियल सर्विस कंपनी कहा है कि जियो फाइनेंशियल सर्विस पेटीएम के लिए खतरा साबित हो सकता है।
मैक्वायरी के इस बयान के बाद मंगलवार को पीटीएम के शेयरों में भयंकर गिरावट आई, लिहाजा कंपनी के शेयर लिस्टिंग के बाद अब तक के सबसे निचले सत्र पर पहुंच गया। इसकी क्लोजिंग 475.55 रुपये प्रतिशेयर पर हुई। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था, जब यह 474.30 रुपये प्रति शेयर पर आ गया था।
दरअसल, मैक्वायरी का मानना है कि जियो फाइनेंशियल सर्विस (JIO Financial Service) यानी जेएफएस फाइनेंशियल सर्विस के क्षेत्र में नेटवर्थ के हिसाब भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी होगी।
लिस्टिंग के बाद से हो रही गिरावट
पेटीएम शेयर बाजार में 2021 के नवंबर में उतरा था, तबसे इसमें लगातर गिरावट ही हो रही है। अब तक यह शेयर 69.53 फीसदी तक टूट चुका है। पिछले पांच दिनों में इसमें 21 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आई है। एक महीने में 25 फीसदी से अधिक बिकवाली हुई है। कुछ दिनों पहले SVF India Holdings ने 555.67 रुपये प्रतिशेयर के भाव से बड़ी मात्रा में शेयर बेचे हैं।
इन्होंने जताया भरोसा
पिछले हफ्ते बोफा सिक्योरिटी ने 50 लाख शेयर पेटीएम में खरीदे हैं। इसके अलावा मोर्गन स्टेलनी ने 60.03 लाख और सोसाइट जनरल ODI ने 70 लाख शेयर खरीदे हैं।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
पेटीएम में इस गिरावट (Paytm Crashed) के बीच ब्रोकरेज हाउस मोर्गन स्टेलनी ने पेटीएम को ‘Equalweight’ की रेटिंग दी है और इसका Target Price 785 रुपये प्रतिशेयर बताया है, जो वर्तमान प्राइज से ज्यादा है। येस सिक्युरिटीज ने ‘Neutral’ की रेटिंग दी है। CITI Research ने इसका टारगेट प्राइज 1055 बताया है, जबकि जेपी मोर्गन ने ‘Overweight’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइज 1100 रुपये प्रतिशेयर बताया है, जो वर्तमान प्राइज (475 रुपये प्रतिशेयर) से दोगुना से भी अधिक है।