Stock Market : ये कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, जल्दी करें कहीं दे न हो जाए

दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद कंपनियों ने किया ऐलान, कैसा रहेगा Stock Market में इनका हाल
Stock Market: इन दिनों कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर रही हैं। साथ-ही-साथ इनमें कॉरपोर्ट एक्शन भी देखने को मिल रहा है। अच्छा मुनाफा रेकॉर्ड करने वाली कंपनियां अंतिरम डिविडेंड ( Interim Dividend) का ऐलान कर सकती हैं। इस खबर में कुछ ऐसी ही कंपनियों की चर्चा करेंगे, जिन्होंने शनिवार को कॉरपोरेट एक्शन (Corporate Action) के संबंध में जानकारी दी।
Platinumone ने किया लाभांश का ऐलान
Stock Market में लिस्ट Platinumone ने अपने निवेशकों के लिए खुशियों का ऐलान किया है। उसने बीएसई को सूचना दी है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वह अंतरिम डिविडेंड दो रुपये प्रति शेयर देगी। यह फैसला कंपनी की बोर्ड बैठक में 4 फरवरी को लिया गया। कंपनी इसकी रेकॉर्ड डेट 17 फरवरी बताई है।
SAHYADRI INDUSTRIES दे रही डिविडेंड
SAHYADRI INDUSTRIES LIMITED ने अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने की सूचना बीएसई को दी। इसके मुताबिक, यह कंपनी अपने निवेशकों को 2.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंट देगी। इसके लिए निवेशकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी रखा गया है। यानी अगर कोई निवेशक 13 फरवरी को कंपनी में निवेश करता है तो उसे इस लाभांश का फायदा मिल सकता है। तीन मार्च को कंपनी डिविडेंट का भुगतान करने का ऐलान किया है।
हालांकि पिछले एक साल से कंपनी के शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं। शनिवार को इसमें एक साल में 34 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वहीं पांच साल के अंतराल में इसमें 26 प्रतिशत की हरियाली है।
Mkt cap | 373.76Cr |
P/E ratio | 8.21 |
Div yield | 1.75% |
52-wk high | 591.80 |
52-wk low | 332.00 |
CAREER POINT: 14 फरवरी को लग सकती है मुहर
Stock Market में लिस्ट CAREER POINT की बोर्ड मीटिंग होगी। इसमें कंपनी के दिसंबर तिमाही के नजीते घोषित किया जाएगा। इसके अलावा अंतरिम डिविडेंट का ऐलान भी किया जा सकता है। हालांकि कंपनी के शेयर ऑल टाइम 79 फीसदी से ज्यादा गिरावट में है। वहीं पिछले पांच साल में महज 2 प्रतिशत हरियाली इसमें है।
Galaxy Surfactants: 11 को आएगा रिजल्ट
Galaxy Surfactants Limited आगामी 11 फरवरी को अपने क्वार्टर तीन और नौ महीने का वित्तीय परिणाम जारी करेगी। इस संबंध में होनेवाली कंपनी के डायरेक्टर की बोर्ड मीटिंग में अंतरिम लाभाश देने पर फैसला होगा। फरवरी 2018 में भारतीय शेयर बाजार में उतरी इस कंपनी के स्टॉक ऑल टाइम में शनिवार को 41 प्रतिशत हरियाली में रहे। हालांकि एक साल और छह महीने में क्रमशः 25 और 24 फीसदी गिरावट में दिखे, लेकिन पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में एक फीसदी से ज्यादा इसमें हरियाली दिख रही है।
United Drilling Tools ने बताई ऐलान की तारीख
United Drilling Tools Ltd अपने क्वाॉर्टर तीन का रिजल्ट 11 फरवरी को जारी करेगी। इसी दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 के दूसरे लाभाश की घोषणा भी हो सकती है। पिछले एक साल से गिरावट में चल रहे इस कंपनी के शेयर पिछले पांच में 51 फीसदी की हरियाली में हैं।
(अस्वीकरणीयः हम किसी भी खबर में यह नहीं कहते हैं कि आप किसी कंपनी निवेश करें। किसी खबर के आधार पर निवेश न करें। खबर में दी गईं जानकारी सूचना मात्र है। इसके आधार पर कोई फैसला न लें। अगर लेते हैं तो वह आपकी जिम्मेदारी होगी। इसके लिए शेयर की बात लाइव की कोई जिम्मेदारी नहीं है।)