STOCKS : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में आईं बड़ी ख़बरें

Paytm, GRAVITA, Alembic Pharma और GROWINGTON STOCK में भी है अपडेट
STOCKS: सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट कई दिग्गज कंपनियों में अच्छी खबरें आईं। इन कंपनियों ने इसकी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी। इनमें शामिल हैं Paytm, GRAVITA, Alembic Pharma और GROWINGTON । HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स) ने बताया कि उसे बड़ा ऑर्डर मिला है।
Paytm: वन 97 कॉम्युनिकेशन्स लि. ने बताया कि फरवरी में पेमेंट और लोन डिस्बर्समेंट बिजनेस बढ़ा है। पेटीएम प्लेटफॉर्म के जरिए 4,148 करोड़ रुपये (50.3 करोड़ डॉलर) के डिस्बर्समेंट और 64 लाख उपकरों की तैनाती के साथ ऑफलाइन भुगतान मजबूत हुआ है।
667 करोड़ को मिला ऑर्डर
HAL: हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने 667 करोड़ रू. की लागत से भारतीय वायु सेना के लिए 6 डोर्नियर-228 एयरक्राफ्ट की खरीद के लिए करार किया है।
इसके अलावा मुंबई तट पर एएलएच ध्रुव एक्सिडेंट को देखते हुए नौसेना ने एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों के संचालन को तब तक के लिए रोक दिया है, जब तक जांच कर्ताओं को घटना का कारण नहीं मिल जाता और एहतियाती जांच नहीं हो जाती। हालांकि सोमवार को कंपनी के शेयरों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। वहीं पिछले पांच दिनों की बात करें तो तीन प्रतिशत से ज्यादा हरियाली है।
USFDA ने किया निरीक्षण
APLLTD: एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लि. ने सूचित किया है कि काराखाड़ी स्थित कंपनी की डेर्मा सुविधा में युएसएफडीए का निरीक्षण शून्य ऑब्जर्वेशनों के साथ सफलतापूर्वक पूरा हुआ है। निरीक्षण 6 से 10 मार्च 2023 तक किया गया था।
GROWINGTON: ग्रोविंगटन वेंचर्स इंडिया लि. की ईजीएम 13 मार्च 2023 को हुई, जिसमें कंपनी की अधिकृत अंश पूंजी में वृद्धि करने तथा इसके लिए मेमोरेंडम तथा आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में फेरबदल करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
GRAVITA: ग्रेविटा इंडिया लि. 13 से 15 मार्च 2023 तक युएसए में होने वाले ”नॉन-डील रोड़ शो” में हिस्सा ले रही है।
स्रोतः बीएसई